Pages

Monday, November 15, 2010

गुनगुने झागों में नाराज़गी जताती चुटकी-भर घुली मिठास
उस चीनी प्याले से उठ रही तन्हाई की खुशबू में
एक तरावट की गुंजाईश में बुदबुदाते नशे में लिपटे
आज फिर उमड़ आया प्यार अपनी ही नादानियों पर